Bihar News : बिहार राज्य सरकार ने गांव-गांव में खेल की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की पहल पर सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जा रहा है.
खेल विभाग की ओर से जनवरी 2025 में इसके लिए ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया शुरू की गई थी. भागलपुर जिले में अब तक अध्यक्ष पद के लिए 165 पंचायतों से, सचिव पद के लिए 175 पंचायतों से और कोषाध्यक्ष पद के लिए 29 पंचायतों से आवेदन आए थे. इनके आधार पर चुनाव कर चयन किया गया.
हालांकि जिले के 73 ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष पद, 63 पंचायतों में सचिव पद और 209 पंचायतों में कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन नहीं मिले थे. इन रिक्त पदों के लिए अब 12 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन निबंधन का अवसर दिया गया है.
इच्छुक खिलाड़ी, प्रशिक्षक या खेल प्रेमी (14 से 45 वर्ष आयु वर्ग) https://club.biharsports.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यदि एक से अधिक आवेदन आते हैं तो चुनाव कर पदाधिकारी चुने जाएंगे.
सबौर प्रखंड में ग्राम पंचायत बरारी, लोदीपुर और शंकरपुर में अध्यक्ष पद, जबकि फरका, खनकित्ता, चंदेरी, परघरी, बैजलपुर, रजंदीपुर और लैलख में सचिव पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी पंचायतों में आवेदन किया जा सकता है. अन्य प्रखंडों की सूची जिला खेल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत