29 C
Delhi
Thursday, August 28, 2025
- Advertisment -

Bihar News: नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में कड़ी निगरानी

Bihar News: बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि नेपाल की सीमा से होते हुए तीन आतंकी राज्य में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. आदेश के तहत सभी थानों और सुरक्षाबलों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

आतंकी कौन हैं?

नेपाल बॉर्डर से आतंकी घुसपैठ की खबर ऐसे समय सामने आई है जब बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. खुफिया इनपुट के अनुसार, जिन तीन आतंकियों की तलाश की जा रही है, उनमें पहला हसनैन अली, जो रावलपिंडी (पाकिस्तान) का रहने वाला है. दूसरा आतंकी आदिल हुसैन, जो उमरकोट (पाकिस्तान) से है, जबकि तीसरे आतंकी का नाम मोहम्मद उस्मान है, जो बहावलपुर (पाकिस्तान) का निवासी बताया गया है.

सीमा और जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

नेपाल से लगने वाली बिहार की सीमा हमेशा से संवेदनशील मानी जाती रही है. इसी रास्ते का इस्तेमाल कई बार असामाजिक गतिविधियों के लिए किया गया है. इस बार भी आतंकियों की घुसपैठ की आशंका पर पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में चौकसी तेज कर दी है. सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही एसएसबी के जवान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं.

सार्वजनिक जगहों पर सख्त निगरानी

राज्यभर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल, धर्मशाला और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट सुरक्षा इकाइयों को भी अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें-

भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.7 ° C
29.7 °
29.7 °
71 %
4.1kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close