Gold Price Hike: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार, 26 अगस्त 2024 को सोना-चांदी दोनों के भाव तेजी के साथ बंद हुए. रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुझानों का असर घरेलू बाजार में साफ दिखा. खास बात यह रही कि चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के मुताबिक, दिल्ली में सोना 600 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. वहीं चांदी 3,000 रुपये उछलकर 1,18,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
सोने में आई मजबूती
इसे भी पढ़ें-निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुआ यह मिडकैप फंड, जानें 3 साल का रिटर्न
सोमवार को जहां 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं मंगलवार को यह 600 रुपये बढ़कर 1,00,770 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में तेजी दर्ज की गई और न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.37% मजबूत होकर 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, हाजिर चांदी मामूली गिरावट के साथ 38.48 डॉलर प्रति औंस पर रही.
चांदी ऑल-टाइम हाई पर
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी हलचल देखने को मिली. एक ही दिन में 3,000 रुपये की तेजी के साथ यह 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इस तरह चांदी का भाव अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है.
कीमतें क्यों बढ़ीं?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को पद से हटाने का फैसला निवेशकों को असमंजस में डाल गया. इस कदम से केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता पर सवाल उठे और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई. यही वजह रही कि निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का रुख किया, जिससे इसके दाम में उछाल देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें-
फास्टैग में 3000 रुपये बैलेंस पड़े हैं? जानें क्या उससे
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.