New Zealand in trouble : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ी चोट की वजह से झटका लगा है. टीम के चार अहम खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं होंगे. इनमें तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के, ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, सलामी बल्लेबाज फिन एलन और सफेद गेंद कप्तान मिचेल सैंटनर शामिल हैं.
विल ओ’रूर्के लंबी गैरमौजूदगी में
ओ’रूर्के ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पीठ में चोट महसूस की थी. डॉक्टरों की जांच में उनकी लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर पाया गया. इसके चलते वह अगले तीन महीने तक किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. इससे न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज बल्कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आगामी मुकाबलों पर भी असर पड़ेगा. कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि ओ’रूर्के को मजबूती के साथ लौटने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में हीरो एशिया कप ट्रॉफी का भव्य स्वागत, बच्चों और खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
फिलिप्स और एलन भी बाहर
ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी के कारण आराम दिया गया है और उनकी फिटनेस एक महीने बाद फिर जांची जाएगी. सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने हाल ही में पैर की सर्जरी करवाई है और तीन महीने तक टीम से दूर रहेंगे. इससे टीम को सलामी और मिडल ऑर्डर में नए विकल्प तलाशने पड़ सकते हैं.
कप्तान सैंटनर की स्थिति
सफेद गेंद कप्तान मिचेल सैंटनर पेट की सर्जरी के बाद कम से कम एक महीने तक टीम में नहीं होंगे. कोच ने उम्मीद जताई कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी टीम की रणनीति और आत्मविश्वास पर असर डाल सकती है.
इस स्थिति ने न्यूजीलैंड की टीम के चयन और रणनीति पर सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि चार मुख्य खिलाड़ियों की चोटें सीरीज की तैयारी को चुनौतीपूर्ण बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप-कप्तान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी