Gangster Mayank Singh Video : कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर शनिवार सुबह झारखंड एटीएस रांची लेकर आई. आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की टीम पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में विशेष मिशन पर गई थी. दोनों देशों के बीच औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आरोपी को भारत लाया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एटीएस ने उसे सुरक्षा घेरे में लेकर सीधे वाहन में बैठाया. इस पूरी कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है.
झारखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार सफल प्रत्यर्पण
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: A Team of Jharkhand ATS brought dreaded gangster Mayank Singh aka Sunil Meena from Azerbaijan to Ranchi after completing the extradition formalities.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
ATS will produce him in the Ramgarh court today and will take him on remand. pic.twitter.com/Mxt1cEtXlv
एटीएस एसपी ऋषव झा ने बताया कि यह झारखंड पुलिस के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी अपराधी को विदेश से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य पुलिस, मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के सहयोग से संभव हो पाई है. अधिकारियों को उम्मीद है कि विदेशों में छिपे बाकी अपराधियों को भी इसी तरह जल्द वापस लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-वोटर अधिकार यात्रा छोड़ राहुल गांधी खेतों में उतरे, मखाना किसानों से की सीधी बातचीत
50 से ज्यादा मामलों में वांछित, जानें किस गिरोह से जुड़ाव
VIDEO | Ranchi: Jharkhand ATS brings back gangster Mayank Singh from Azerbaijan after completion of extradition formalities. SP ATS Rishabh Kumar Jha says, “This is the first successful extradition in the history of Jharkhand Police. We hope that the remaining criminals who are… pic.twitter.com/MuHw2jS0EO
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2025
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मयंक सिंह पर झारखंड, राजस्थान और पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार वह कुख्यात अमन साहू गिरोह का करीबी माना जाता है और राजस्थान में सक्रिय कई गैंगस्टरों से उसके सीधे संपर्क की बात सामने आई है. एटीएस अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ कर अन्य कनेक्शन और आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी.
अदालत में पेशी की तैयारी
सूत्रों के अनुसार आरोपी को रामगढ़ की अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी रिमांड लेने की कोशिश करेगी. बता दें कि मयंक सिंह को अजरबैजान में अक्टूबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था और तब से प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही थी.
इसे भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी