23.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा

Maharashtra Heavy Rains : भारी बारिश से महाराष्ट्र की स्थिति बिगड़ चुकी है. सड़क से लेकर रेल सेवाएं तक चरमराने लगी हैं और हाई टाइड का खतरा और बढ़ गया है.

- Advertisement -

Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. नांदेड़ में बादल फटने जैसी स्थिति बनी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुंबई में 300 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ गई है. रेलगाड़ियां रुक-रुक कर चल रही हैं और महाराष्ट्र पर हाई टाइड का साया गहराने लगा है.

फसल और जनहानि

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी कि अब तक 12 से 14 लाख एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. नांदेड़ जिले में 8 लोगों की मौत के साथ कई मवेशियों के हानि की पुष्टि हुई है.

मीठी नदी खतरे के निशान पर

मुंबई में लगभग 300 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मीठी नदी उफान पर है और खतरे के निशान तक पहुंच चुकी है. एहतियातन 400 से 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा. लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और कई सेवाएं रद्द करनी पड़ीं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

आईएमडी का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके बाद पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई. प्रशासन ने दफ्तरों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है.

हाई टाइड का गहरया साया

राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के बीच हाई टाइड का खतरा मंडरा रहा है. सीएम फडणवीस ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-नवादा में राहुल गांधी की यात्रा में हड़कंप, काफिले की गाड़ी से पुलिसकर्मी घायल

रेल और बस सेवाएं प्रभावित

लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसका असर लोकल ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. मध्य रेलवे ने जानकारी दी कि सीएसएमटी से कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर सेवाएं बंद करनी पड़ीं. कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन बाधित है. वहीं, BEST की कई बस रूट्स को पानी भरने की वजह से डायवर्ट किया गया.

अगले दो दिन भी भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे तक मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है, जिसके सप्ताहांत तक ‘येलो अलर्ट’ में बदलने की संभावना है.

सरकारी दफ्तरों में छुट्टी

मुंबई महानगर पालिका ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया. बारिश का असर बॉम्बे हाईकोर्ट पर भी पड़ा, जहां सामान्य रूप से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कामकाज होता है, लेकिन मंगलवार को अदालत का कामकाज दोपहर 12:30 बजे तक ही चला.

इसे भी पढ़ें-

रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश‍!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?

शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन कर रांची लौटे CM हेमंत, लंबे शोक के बाद दिखी मुस्कान

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
83 %
2.1kmh
1 %
Mon
24 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here