29.6 C
Delhi
Sunday, August 17, 2025
- Advertisment -

Weather : दिल्ली में बारिश जारी, मुंबई में रेड अलर्ट; हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी

Weather Alert: देशभर में मॉनसून का असर जारी है और कई राज्यों में बारिश व भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, मुंबई और हिमाचल सहित कई इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.

Weather Alert: देश में मॉनसून सक्रिय है और कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, मुंबई, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी और अन्य राज्यों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. सुबह से दोपहर तक एक-दो बारिश के दौर की संभावना है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

हिमाचल और उत्तराखंड में कई स्थानों पर भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में अचानक भारी बारिश से रास्तों और पहाड़ी इलाकों में खतरा बना हुआ है.

मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र में रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन से चार घंटों में इन क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बारिश की संभावना है. शनिवार को मुंबई में हुई भारी बारिश से गांधी नगर, किंग्स सर्कल और सायन रेलवे स्टेशन सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.

मौसम विभाग ने चेताया है कि भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हो सकता है और शहर में जलनिकासी की स्थिति कमजोर रहने पर कई इलाकों में पानी भर सकता है. प्रशासन ने सभी जलभराव वाले हिस्सों में निगरानी बढ़ाने और तत्काल राहत की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ जगहों पर तेज और कुछ जगहों पर धीमी रही. पूर्वी यूपी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश पर ब्रेक रहा. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 और 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है.

पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे तक मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा. 18 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है. आंशिक रूप से बादल छाने और शाम तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन की आशंका

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने, जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से सड़कें बाधित हो सकती हैं और ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित जिलों में बचाव और राहत टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

पश्चिमी भारत में मॉनसून की तीव्रता

महाराष्ट्र के पश्चिमी जिलों में मॉनसून सक्रिय है. मुंबई के साथ रत्नागिरी, रायगढ़ और पालघर में अगले 24 घंटे में लगातार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चेताया है कि तेज बारिश के कारण शहर और आसपास के इलाके जलभराव का सामना कर सकते हैं. प्रशासन ने सभी राहत शिविरों, नावों और अन्य बचाव संसाधनों को तैयार रखने का निर्देश दिया है.

देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून का असर

राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून सामान्य से तेज गति में है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. किसान और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जलाशयों और नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता आवश्यक है.

लोगों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह

आईएमडी ने सभी राज्यों के नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखें. भूस्खलन और जलभराव से बचने के लिए जोखिम वाले इलाकों में न जाएं. प्रशासन ने भी राहत शिविरों और आपातकालीन टीमों को तैयार रहने का निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर में अंतिम संस्कार संपन्न

श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि

ब्रेन सर्जरी फिलहाल स्थगित, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.3 ° C
35.3 °
35.3 °
48 %
3.8kmh
86 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close