Bihar weather alert: बिहार में मौसम बिगड़ता जा रहा है और आगामी दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार को मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें 16 जिलों में यलो और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को पटना और गोपालगंज में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि नालंदा, किशनगंज जैसे कई जिलों में धूप भी निकली. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच-छह दिन राज्य में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
बाढ़ का संकट गंभीर होता जा रहा है
गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा समेत दस नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. करीब 17 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित भागलपुर जिले में 75 पंचायतों की लगभग 4.16 लाख आबादी बाढ़ की मार झेल रही है.
इसे भी पढ़ें-बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट
भागलपुर में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है
बिंदटोली क्षेत्र के करीब 40 घर गंगा नदी में डूब गए हैं. इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध में दरार आने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में रिंग बांध का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी में बह चुका है, जबकि रंगरा के साधुपुर बांध का 200 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है. बेगूसराय जिले के वार्ड-18 के सिहमा क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है. जिले के आठ ब्लॉक के 187 गांव पूरी तरह जलमग्न हैं.
पटना में मौसम का हाल
पटना में बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और दिनभर रुक-रुककर बारिश होगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण उमस कम रहेगी.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से शुक्रवार तक पूरे बिहार में बारिश चरम पर रहेगी. अगले सप्ताह की शुरुआत तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उत्तर बिहार में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश होगी. बीते 24 घंटे में नालंदा सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में 35.3, मोतिहारी में 35.0 और पटना में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
इसे भी पढ़ें-
Jamia Admission 2025: डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन
फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान
संसद में विपक्ष का हंगामा, फिर भी पास हुए 8 अहम विधेयक — जानें पूरी सूची
पीएम मोदी से दिल्ली में जल्द आमने-सामने मिलेंगे जेलेंस्की, फोन पर लंबी बातचीत