Bhagalpur News: कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार भी मौजूद थे.
आयुक्त ने शिविर में ठहरे लोगों से बातचीत कर भोजन, सोने की व्यवस्था, पशु चारा और चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने बताया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और नियमित रूप से चारा व दवाएं मिल रही हैं.
चिकित्सा और भोजन व्यवस्था पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चिकित्सा शिविर में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की जांच की और निर्देश दिया कि एंबुलेंस हर समय तैयार रहे. उन्होंने रसोई का भी मुआयना किया जहां 14 लोग मिलकर सुबह और शाम करीब 1000 लोगों के लिए उसना चावल समेत भोजन तैयार कर रहे थे.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि सोने के लिए पर्याप्त चौकियां लगाई गई हैं और लगातार भोजन परोसा जा रहा है. आयुक्त ने कहा कि किसी को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
हवाई अड्डा की तैयारियों की समीक्षा
निरीक्षण के बाद आयुक्त ने भागलपुर हवाई अड्डा जाकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित बाढ़ राहत समीक्षा बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री अनिल कुमार राय, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन
राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम