Bihar News: मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. भागलपुर टाउन हॉल में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की विस्तृत जानकारी दी. श्रम संसाधन सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल से राज्य के 1.89 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस बचत राशि का उपयोग अन्य जरूरत के कामों में कर पाएंगे.
भागलपुर में 1.49 लाख उपभोक्ताओं का शून्य आया बिल
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले के 4.58 लाख उपभोक्ताओं में से 1.49 लाख का इस महीने का बिजली बिल शून्य आया है. यह राशि परिवारों के लिए एक तरह की बचत होगी, जिससे वे अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी कर सकेंगे. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिजली बच्चों की पढ़ाई, कारोबार, अस्पताल और निवेश जैसे क्षेत्रों के लिए आधारभूत आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें-फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान
विपक्ष पर योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने विपक्ष, खासकर राजद नेताओं पर आरोप लगाया कि वे 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर पूरा बिल भरने की बात कहकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त है, और इसके बाद जितनी यूनिट खपत होगी, सिर्फ उतने का ही बिल देना होगा.
जिले के 66 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम
टाउन हॉल के अलावा जिले के 65 अन्य स्थानों पर भी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए. टाउन हॉल में बिजली काउंटर लगाया गया, जहां उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी दी गई. मौके पर कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, डीएम, एसएसपी, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, बिजली विभाग के अधिकारी, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, भाजपा जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया और संतोष व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन
राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम