Bhagalpur News: भागलपुर में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए करीब 12,500 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा. इसके तहत बांध और तटबंध का निर्माण होगा, जिससे न केवल भागलपुर बल्कि आने वाले समय में पूरे बिहार को बाढ़ के खतरे से सुरक्षित बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
तटबंध और बांध निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी
टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के कार्यक्रम के बाद मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाढ़ मुक्त जिला बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर पूरा होते ही काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर की भौगोलिक स्थिति के कारण बरसात के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है.
इस बार नुकसान कम, लेकिन सतर्कता बरकरार
मंत्री ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाढ़ की स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन नुकसान कम हुआ है. पीड़ितों की मदद के लिए राहत कैंप खोले गए हैं, जहां भोजन और पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार को बाढ़ मुक्त बनाना है, जिसके लिए दीर्घकालिक योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन
राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम