साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए अब डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर के नए अस्पताल तक पहुंचना आसान हो गया है. अस्पताल प्रशासन ने छात्राओं को ड्यूटी के लिए लाने-ले जाने हेतु बस सेवा शुरू कर दी है, जो दिनभर तीन अलग-अलग शिफ्ट में संचालित होगी.
अध्यक्ष डॉ. आर.के. मंधान ने इसके लिए शिफ्टवार समय-सारिणी जारी की है। इसके तहत प्रत्येक शिफ्ट में कुल 78 छात्राओं को बस से ले जाया जाएगा.
- ए शिफ्ट (सुबह 8 से दोपहर 2 बजे) – प्रथम वर्ष 8, द्वितीय वर्ष 14, तृतीय वर्ष 12 छात्राएं.
- बी शिफ्ट (दोपहर 2 से रात 8 बजे) – प्रथम वर्ष 8, द्वितीय वर्ष 8, तृतीय वर्ष 6 छात्राएं.
- सी शिफ्ट (रात 8 से सुबह 8 बजे) – प्रथम वर्ष 8, द्वितीय वर्ष 8, तृतीय वर्ष 6 छात्राएं.
इस व्यवस्था से छात्राओं की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी और उन्हें अस्पताल तक पहुंचने में आने वाली परेशानी भी दूर होगी.
इसे भी पढ़ें-
रांची रेल मंडल में ‘शहर घर तिरंगा’ यात्रा, तिरंगे के सम्मान का संदेश
ब्रेन सर्जरी फिलहाल स्थगित, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
CID खुलासे के बाद एक्शन, प्रिंस खान पासपोर्ट केस में SI को ब्लैक मार्क