Bhagalpur News: भागलपुर और कहलगांव के बीच एनएच-80 पर बड़े वाहनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. जबकि कार, दोपहिया, ऑटो और टोटो जैसे छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है. यह निर्णय शंकरपुर और इंग्लिश फरका के पास बनाए गए अस्थायी डायवर्सन तक बाढ़ का पानी आने के कारण लिया गया है.
एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार, इंग्लिश फरका के पास पुल निर्माण का काम जारी है, जिसे पूरा होने में करीब तीन महीने और लगेंगे. पुल तैयार होने तक वाहनों के लिए अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. हाल ही में बाढ़ के पानी से शंकरपुर के पास डायवर्जन को हल्का नुकसान हुआ था, जिसे रविवार को मरम्मत कर बहाल कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-थाने के सामने बोरे में शव होने की अफवाह, खुलते ही निकले मुर्गियों के पंख
भारी वाहनों से खतरा, डायवर्सन धंसने की आशंका
अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के पानी में भारी वाहनों की आवाजाही डायवर्सन को कमजोर कर सकती है, जिससे यह धंस सकता है. इसी कारण एहतियातन बड़े ट्रक और बसों की आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. भारी वाहनों को फिलहाल सन्हौला मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है. छोटे वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
अकबरनगर-नाथनगर मार्ग भी बंद
बाढ़ का असर सिर्फ शंकरपुर-इंग्लिश फरका तक सीमित नहीं है. अकबरनगर और नाथनगर के बीच भी एनएच-80 पर पानी भर जाने से यातायात रोक दिया गया है. इस मार्ग पर भी हालात पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में खाना मिलने में देरी पर बाढ़ प्रभावितों का सड़क जाम
बिहार होकर अब रोज पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन, लाखों लोगों की यात्रा होगी सुखद
एनएच-80 पर दो बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार जख्मी