Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा का जलस्तर रविवार शाम 6 बजे 34.64 मीटर पर स्थिर हो गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है. वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से 94 सेंटीमीटर ऊपर है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का असर और बढ़ गया है. कई मोहल्लों व गांवों में पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंची गंगा
गंगा का जलस्तर वर्ष 2021 के सर्वाधिक रिकॉर्ड 34.86 मीटर के बेहद करीब है, जो अब केवल 24 सेंटीमीटर कम है. पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऊपरी इलाकों से पानी का बहाव बढ़ा तो यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है.
ऊपरी इलाकों में कमी से मिल सकती है राहत
भागलपुर से ऊपरी इलाकों — मुंगेर से लेकर इलाहाबाद तक — गंगा का जलस्तर घटने लगा है. इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां भी पानी का स्तर कम हो सकता है. हालांकि, फिलहाल बाढ़ का खतरा टला नहीं है और प्रशासन सतर्क है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में डीएम ने दिया परमिशन, सामुदायिक किचन चलाने का सभी सीओ खुद लेंगे फैसला
बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि
गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन