IMD Alert: रांची में शनिवार को अचानक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. सुबह से तपिश और उमस से परेशान लोगों को दोपहर में हुई बूंदाबांदी के बाद राहत भरी फुहारें मिलीं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि झारखंड के पांच जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है. अनुमान है कि कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और गरज-बिजली की स्थिति बन सकती है. विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार पाकुड़, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और गोड्डा जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने और झमाझम बारिश की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. साथ ही, गरज और वज्रपात के भी आसार हैं. इस स्थिति को देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
14 अगस्त तक येलो अलर्ट लागू
सोमवार (11 अगस्त) को राज्य के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
इसे भी पढ़े- नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट