Israel Gaza conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पर कब्जे का मन बना चुके हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सुरक्षा परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि पीएम ऑफिस का पहले कहना था कि गाजा पर कब्जा नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारी अंतरिम शासन को सौंपी जाएगी. नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि हमास को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी पर कब्जा जरूरी है, लेकिन इसका स्थायी शासन करने का इरादा नहीं है.
इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा
योजना के तहत गाजा का नियंत्रण अरब फोर्सेज को सौंपा जाएगा, हालांकि किन देशों की सेनाएं होंगी, यह स्पष्ट नहीं है. अब सुरक्षा परिषद को पूरे मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है, जो संभवतः 10 अगस्त तक मिल सकती है.
इस बीच, गाजा के कुछ हिस्सों पर पहले कब्जा और फिलिस्तीनियों को निकलने की चेतावनी देने पर भी विचार चल रहा है.
गाजा का भविष्य अब मंत्रिमंडल के हाथों में
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी, तो गाजा में हालात और बिगड़ सकते हैं. सेना पहले उन क्षेत्रों पर कब्जा कर सकती है जहां अभी तैनाती नहीं है. सैन्य कार्रवाई से पहले नागरिकों को बाहर निकलने का समय दिया जाएगा. इस कदम के बाद मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति और जटिल हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान