Murder in Boram: पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डायन-बिसाही के शक में तीन महिलाओं ने मिलकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात सोमवार को धोबनी जंगल में हुई. पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बुधवार को मृतका के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज किया गया.
डायन-बिसाही के आरोप में भावी सिंह की निर्मम हत्या
पुलिस के अनुसार, धोबनी गांव के बड़दोहो टोला की रहने वाली उलासी सिंह (48), रबनी सिंह (40) और सोमबारी सिंह (32) ने मिलकर बुजुर्ग महिला भावी सिंह की हत्या की. सोमवार सुबह जब भावी सिंह जंगल के रास्ते कुइयानी पंचायत भवन जा रही थीं, तभी तीनों महिलाओं ने उनका पीछा किया. धोबनी जंगल में घेरकर दाउली से उनकी गर्दन काट दी और मौके से फरार हो गईं.
बीमारी का दोष भावी सिंह पर मढ़ा, दी दर्दनाक सजा
पुलिस पूछताछ में आरोपित महिलाओं ने स्वीकार किया कि उलासी सिंह का पति बलराम सिंह लंबे समय से बीमार है. उनका मानना था कि बीमारी के पीछे भावी सिंह का ‘डायन-बिसाही’ और ‘भूत-प्रेत’ का असर है. इसी अंधविश्वास में तीनों महिलाओं ने मिलकर यह हत्या कर दी.
हत्या में प्रयुक्त दाउली बरामद, तीनों महिलाएं गिरफ्तार
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे सुधीर सिंह के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गयी दाउली भी जब्त कर ली गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से जारी है.
इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में बागबाड़ी को बाजार समिति के रूप में किया जाएगा विकसित, 89 करोड़ होंगे खर्च
इसे भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट ने लिए 21 बड़े फैसले, बांटी राहत, दिखाई सख्ती; यहां देखें अहम फैसले