Lal Kitab : अगर नौकरी में स्थायित्व नहीं है या व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है, तो लाल किताब के कुछ खास उपाय आपकी राह आसान कर सकते हैं. ये उपाय न केवल ग्रहों की बाधा दूर करते हैं बल्कि भाग्य को भी बलशाली बनाते हैं.
लाल किताब एक प्राचीन लेकिन प्रासंगिक ज्योतिषीय ग्रंथ है, जो सरल और प्रभावकारी उपायों के लिए जाना जाता है. इसमें वर्णित उपाय आज भी नौकरी, प्रमोशन और व्यापार में आ रही रुकावटों को दूर करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपाय जो लाल किताब में बताए गए हैं और जिनसे आप अपने पेशेवर जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
सूर्य को अर्घ्य दें और लाल वस्त्र दान करें
हर रविवार सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल, रोली और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को लाल वस्त्र का दान करें.
लाभ: यह उपाय सरकारी नौकरी, प्रमोशन और समाज में सम्मान दिलाने में मददगार होता है.
मसूर की दाल का दान करें
मंगलवार या शनिवार को मसूर की दाल किसी जरूरतमंद को दान करें.
लाभ: यह उपाय उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें नौकरी में रुकावटें या प्रमोशन में देरी का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें-घर पर ऐसे मनाएं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जानें पूजन विधि और सामग्री की पूरी सूची
तांबे का सिक्का बहते पानी में प्रवाहित करें
यदि व्यापार में घाटा हो रहा है या ग्राहक नहीं जुड़ रहे हैं, तो मंगलवार या रविवार को एक तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें.
लाभ: यह उपाय व्यापार में रफ्तार लाने और ग्रहों की बाधा दूर करने के लिए जाना जाता है.
शनिवार को काले तिल और तेल का दान करें
अगर बार-बार ट्रांसफर होता है या नौकरी स्थिर नहीं है, तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर काले तिल और सरसों के तेल का दान करें.
लाभ: शनिदोष शांत होता है और नौकरी में स्थायित्व आता है.
“ओम भास्कराय नमः” मंत्र का जप करें
रोज़ ऑफिस जाते समय लाल रूमाल अपने पास रखें और मन ही मन 108 बार “ओम भास्कराय नमः” मंत्र का जाप करें.
लाभ: यह उपाय आत्मविश्वास, वाणी की प्रभावशीलता और निर्णय क्षमता बढ़ाता है.
इसे भी पढ़ें-शादीशुदा महिलाओं के लिए वास्तु के अनमोल सूत्र; रिश्ते में घोलेंगे प्यार और विश्वास