Inflation out of control: झारखंड में रांची के बाजारों में इन दिनों महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. सरसों तेल, रिफाइंड, अरवा चावल और आटा जैसे रोज़मर्रा की ज़रूरतों वाले सामान के दाम तेजी से बढ़े हैं. राजधानी में सरसों तेल की कीमत में 25 से 30 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल दर्ज किया गया है. ड्राई फ्रूट्स की कीमतें पहले से ही ऊंचाई पर थीं, अब उसमें भी इज़ाफा हुआ है. रिफाइंड और गेहूं का आटा भी 3 से 5 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है, जिससे घर का मासिक बजट लड़खड़ा गया है.
क्यों बढ़ रहे हैं तेल, चावल और ड्राई फ्रूट्स के दाम?
बड़े कारोबारियों के मुताबिक इस बार सरसों और धान की फसल कमजोर रही है. वहीं, चावल का निर्यात बढ़ने से घरेलू आपूर्ति कम हुई है, जिससे कीमतों में तेजी आयी है. ड्राई फ्रूट्स पहले अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान भारत आता था, लेकिन पाकिस्तान से आयात फिलहाल बंद है. इस कारण बादाम, काजू जैसे सूखे मेवों की कीमतें भी बढ़ी हैं.
दालों में राहत की खबर
तेल और चावल के मुकाबले दाल की कीमतों में थोड़ी राहत है. जनवरी में 125 रुपये किलो बिकने वाली अरहर दाल अब 110 रुपये प्रति किलो मिल रही है. उड़द की कीमत 120 से घटकर 110 रुपये, चना 85 से घटकर 80 रुपये, काबुली चना 110 से घटकर 95 रुपये और जीरा 400 से घटकर 350 रुपये प्रति किलो हो गया है.
खाद्य सामग्री | पुराना दर (जनवरी 2025) | नया दर (जुलाई 2025) |
इंजन सरसों तेल | 175 रुपये प्रति लीटर | 200 रुपये प्रति लीटर |
हाथी सरसों तेल | 155 रुपये प्रति लीटर | 185 रुपये प्रति लीटर |
धारा सरसों तेल | 150 रुपये प्रति लीटर | 175 रुपये प्रति लीटर |
फॉर्च्यून सनफ्लावर | 150 रुपये प्रति लीटर | 155 रुपये प्रति लीटर |
आशीर्वाद आटा (10 किलो) | 455 रुपये | 465 रुपये |
अनिक घी | 620 रुपये | 660 रुपये |
सोनाचूर चावल | 95 रुपये प्रति किलो | 170 रुपये प्रति किलो |
मामरा बादाम | 2400 रुपये प्रति किलो | 3400 रुपये प्रति किलो |
अखरोट गिरी | 1150 रुपये प्रति किलो | 1400 रुपये प्रति किलो |
इसे भी पढ़ें-
LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं
कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव
क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल
बिहार के किसानों की बड़ी छलांग, सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.