22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस का एक्सीडेंट, एक नाबालिग समेत 5 की मौत, 23 घायल

Deoghar Accident: देवघर में कांवरियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक नाबालिग समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 श्रद्धालु घायल हो गए हैं.

Deoghar Accident: देवघर के मोहनपुर प्रखंड में उस वक्त कोहराम मच गया, जब कांवरियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें एक 14 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. 23 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में चार बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहत-बचाव कार्य में पुलिस व एनडीआरएफ जुट गई है.

सुबह 5 बजे झपकी बनी मौत की वजह

देवघर के एसडीओ रवि कुमार के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 5 बजे जमुनिया के पास हुआ. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से दर्शन कर श्रद्धालु बस में सवार होकर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और बस गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे बढ़ते हुए ईंट के ढेर से जा भिड़ी. मौके पर ही चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई.

बिहार के चार जिलों के थे मृतक

हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनमें देवघर के चकरमा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष तुरी, पश्चिम चंपारण के मतराजी गांव की 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना के तरेगना गांव की 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली के महनार गांव का 14 वर्षीय पीयूष कुमार उर्फ शिवराज शामिल हैं. पीयूष की मौत ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है.

सांसद ने 18 मौत के किया जिक्र

सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक व्यक्त किया और दावा किया कि इसमें 18 श्रद्धालुओं की जान गई है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक 5 मौतों की पुष्टि की गई है. 23 घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए. राहत की बात यह रही कि कुछ श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित बचे और कुछ को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया. अभी भी मौके पर राहत कार्य जारी है और घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
23 ° C
23 °
23 °
94 %
4.1kmh
100 %
Thu
22 °
Fri
21 °
Sat
23 °
Sun
30 °
Mon
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें