27.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Mansa Devi Temple Stampede : राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया शोक, सीएम ने घायलों से की मुलाका, जानें अब तक का अपडेट

Mansa Devi Temple Stampede : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ ने श्रद्धा को मातम में बदल दिया. हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए.

Mansa Devi Temple Stampede : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान मची भयानक भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अफवाह से मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि मंदिर मार्ग में बिजली के तार में करंट फैलने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया और पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. मैं सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, “हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर जाने के मार्ग पर भगदड़ के कारण हुई मौतें अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

स्थिति नियंत्रण में, जांच के आदेश

प्रशासन की ओर से बताया गया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं. भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुनर्विचार किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.

इसे भी पढ़ें-बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
58 %
2.1kmh
75 %
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
27 °
Fri
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें