21.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Flood: बिहार के 9 जिलों में बाढ़ का बड़ा खतरा! फरक्का बराज के खोले गए सभी गेट

Bihar Flood: नेपाल और उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद बिहार की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक के बढ़ते जलस्तर से 9 जिलों में बाढ़ का गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

Bihar Flood: नेपाल और उत्तर भारत की तेज बारिश के बाद बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बक्सर से भागलपुर तक गंगा उफान पर है. फरक्का बराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. बूढ़ी गंडक और कोसी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर है. नदियों के दबाव से दियारा और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

बिहार के नौ जिले—बक्सर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया और भागलपुर—बाढ़ के गंभीर खतरे की जद में आ गए हैं. नेपाल के तराई में भारी बारिश के कारण बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे से 41 सेमी ऊपर बह रही है, वहीं कोसी नदी सहरसा और सुपौल में लाल निशान पार कर चुकी है.

गंगा का जलस्तर बक्सर से लेकर फरक्का तक तेजी से बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार जुलाई में पिछले 15 वर्षों में गंगा में इतना पानी कभी नहीं आया था. सिर्फ पटना में ही गंगा का जलस्तर बीते साल की तुलना में दो मीटर अधिक है.

फरक्का बराज के 108 गेट खोलकर जलप्रवाह तेज किया गया

गंगा के उफान को देखते हुए फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए हैं. पटना में गंगा खतरे से 43 सेमी ऊपर, जबकि फरक्का में 20 सेमी ऊपर बह रही है. इससे तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है. विभाग ने 600 सुरक्षाकर्मियों और 45 अभियंताओं को तैनात किया है. रात्रि पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके बावजूद बक्सर, पटना, मुंगेर और भागलपुर के दियारा इलाके जलमग्न हो गए हैं.

भागलपुर और कटिहार में गंगा-कोसी का प्रकोप

भागलपुर, कटिहार और कहलगांव में गंगा और कोसी की तेज धारा से तटीय भूमि कटाव का शिकार हो रही है. कहलगांव में गंगा खतरे से 26 सेमी ऊपर बह रही है. महानंदा का जलस्तर भी डाउनस्ट्रीम में चेतावनी स्तर से ऊपर है. सुपौल में कोसी थोड़ी स्थिर हो रही है, लेकिन खगड़िया में गंगा और गंडक दोनों खतरे के ऊपर हैं. पिछले 24 घंटे में गंगा में 40 सेमी और बूढ़ी गंडक में 25 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
78 %
0kmh
75 %
Sun
26 °
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
28 °
Thu
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें