Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. निर्माण कार्यों के बीच स्टेशन रोड की तरफ से यात्रियों की एंट्री बंद करने की तैयारी है. अब मालगोदाम चौक से यात्रियों के प्रवेश की नयी व्यवस्था बनाई जा रही है.
जंक्शन परिसर में सर्कुलेटिंग एरिया का काम लगभग पूरा हो चुका है. यहां पिलर लगाने के बाद गार्डन तैयार किया जाएगा. प्लेटफॉर्म-1 की ओर 18 नंबर लाइन का विस्तार भी सर्कुलेटिंग एरिया से होकर किया जाना है. इससे जंक्शन की ऑपरेशन क्षमता बढ़ेगी और ट्रेनों के मूवमेंट में आसानी होगी.
सुरक्षा कारणों से स्टेशन रोड की मौजूदा एंट्री को बंद किया जा रहा है. हालांकि चार गेटों में से एक को खुला रखा जा सकता है, ताकि यात्रियों को आंशिक सहूलियत मिल सके. रेलवे यह कदम सुरक्षा और सुचारू निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए उठा रहा है.
Also Read-Today School Assembly News Headlines 21 जुलाई 2025: स्कूल असेंबली के लिए 21 जुलाई की न्यूज हेडलाइंस
15 महीने में पूरा होगा काम
इस परियोजना की तय डेडलाइन 15 महीने है. हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान इस पर जोर दिया. इसके बाद सोनपुर मंडल के डीआरएम और ईसीआर जीएम को लगातार निगरानी और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. आरएलडीए और रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्माण के दौरान कई बदलाव की रणनीति भी बनी है.
टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, अब शिफ्ट होंगे दफ्तर
मालगोदाम चौक के पास कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग बनकर पूरी हो चुकी है. इसके सामने का हिस्सा भी समतल कर दिया गया है. अब प्लेटफॉर्म-1 पर निर्माण शुरू करने से पहले सभी कार्यालय इसी नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएंगे. शिफ्टिंग को लेकर फर्नीचर और आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. हालांकि बीते एक महीने में कई डेडलाइन चूक चुकी है, जिससे अधिकारियों की चिंता बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ