Bihar MBBS Admission: बिहार में MBBS में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय बेहद अहम है. NEET UG 2025 पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो सकती है. इस साल भारत में MBBS की कुल 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1645 सीटें हैं. राज्य में इस समय 13 सरकारी और 8 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. अगर आप बिहार में किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यहां पूरी जानकारी दी जा रही है — कॉलेज लिस्ट, सीट डिटेल्स, कटऑफ और एडमिशन प्रक्रिया सब कुछ.
बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की पूरी लिस्ट और सीट डिटेल
बिहार में मौजूद 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कुल 1645 सीटें उपलब्ध हैं. इन कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं:
- पटना मेडिकल कॉलेज, पटना (Patna Medical College, Patna)
- दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा (Darbhanga Medical College, Darbhanga)
- श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर (Shrikrishna Medical College, Muzaffarpur)
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर (Jawaharlal Nehru Medical College, Bhagalpur)
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna)
- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया (Anugrah Narayan Magadh Medical College, Gaya)
- मधेपुरा मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा (Madhepura Medical College, Madhepura)
- बेगूसराय मेडिकल कॉलेज, बेगूसराय (Begusarai Medical College, Begusarai)
- पूर्णिया मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया (Purnia Medical College, Purnia)
- शेखपुरा मेडिकल कॉलेज, शेखपुरा (Sheikhpura Medical College, Sheikhpura)
- वैशाली मेडिकल कॉलेज, हाजीपुर (Vaishali Medical College, Hajipur)
- कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार (Katihar Medical College, Katihar)
- नेहरू मेडिकल कॉलेज, चाईबासा (Nehru Medical College, Chaibasa)
बिहार में MBBS में एडमिशन कैसे मिलेगा?
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नीट यूजी स्कोर के आधार पर होता है. जो कैंडिडेट्स परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए कॉलेज अलॉट किया जाएगा. हर कॉलेज और कैटेगरी का कटऑफ अलग होता है. पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) और IGIMS जैसे संस्थानों में कटऑफ अधिक होता है, क्योंकि ये कॉलेज राज्य में सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं.
NEET UG 2025 परीक्षा और रिजल्ट की जानकारी
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 14 जून को जारी हुआ था. अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इसलिए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ और पसंदीदा कॉलेज की लिस्ट तैयार रखनी चाहिए.
भारत में MBBS की कितनी सीटें हैं?
भारत में फिलहाल करीब 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थान शामिल हैं. इन सभी को मिलाकर MBBS की कुल सीटों की संख्या लगभग 1,18,190 है. हर राज्य में सीटों की उपलब्धता अलग-अलग है और एडमिशन की प्रक्रिया भी राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी के अनुसार तय होती है.
Bihar Medical College Cut Off 2025: यहां देखें सभी वर्ग के लिए कटऑफ
नीट यूजी 2025 कटऑफ (संभावित)
कैटेगरी | नीट 2025 कटऑफ पर्सेंटाइल | नीट 2205 कटऑफ स्कोर |
अनारक्षित/EWS | 50th | 686-144 |
ओबीसी/SC/ST | 40th | 143-113 |
UR/EWS-PwD | 45th | 143-127 |
OBC/SC/St-PwD | 40th | 126-113 |
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी कॉलेज में NEP को लेकर छात्र असमंजस में, अब परीक्षा बोर्ड करेगा अंतिम फैसला
इसे भी पढ़ें-एमबीबीएस और पीजी की सीटें नहीं बढ़ेंगी, छात्रों को झटका