Vikramshila University: केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कहलगांव(भागलपुर) के अंतीचक और मलकपुर मौजा में कुल 187.785 एकड़ भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है. इस संबंध में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसके तहत रैयतों को आपत्ति दर्ज करने के लिए दो माह का समय दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 12 अगस्त है.
इसके बाद आपत्तियों का निपटारा कर फाइनल पब्लिकेशन जारी किया जाएगा और मुआवजे की राशि निर्धारित की जाएगी. अधिग्रहण केवल रैयती और अनावाद सर्वसाधारण की भूमि से किया जाएगा. बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग की जमीन को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
Also Read-भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा
सामाजिक प्रभाव अध्ययन में कोई रुकावट नहीं
इस परियोजना के लिए अंतीचक मौजा से 92.15 एकड़ और मलकपुर मौजा से 95.615 एकड़ जमीन ली जाएगी. अंतीचक में 105 भू-स्वामियों की भूमि चिह्नित है, जिनमें अधिकांश भूमि भीठ, आम बाग और ताड़ के बाग के रूप में है. वहीं मलकपुर के 136 भू-स्वामियों की भूमि में भीठ-2 प्रकार की जमीन प्रमुख है. सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआईए) रिपोर्ट के अनुसार इस अधिग्रहण से किसी सार्वजनिक सुविधा, जैसे स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, धार्मिक स्थल, पोस्ट ऑफिस या बिजली-सड़क व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
परियोजना से स्थानीय विकास को गति
इस विश्वविद्यालय के बनने से अंतीचक, मलकपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में शहरीकरण, व्यापार, कृषि और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर शिक्षा की सुविधा मिलेगी.
बौंसी और भोलानाथ आरओबी की प्रगति
बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी निर्माण के लिए एसआईए प्रक्रिया जारी है. पहली जनसुनवाई हो चुकी है और दूसरी फिर से की जाएगी. उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर गजट प्रकाशित होगा. वहीं भोलानाथ आरओबी के लिए भूमि मापी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एक वार्ड की रिपोर्ट पहले ही तैयार कर ली गई थी, जबकि दूसरे वार्ड की रिपोर्ट अब बन रही है.
“विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए रैयतों को आपत्ति दर्ज करने के लिए दो माह का मौका मिला है. आपत्तियां आ रही हैं. 12 अगस्त तक निपटान के बाद फाइनल पब्लिकेशन होगा. बौंसी आरओबी के लिए जनसुनवाई प्रक्रियाधीन है. भोलानाथ आरओबी के लिए मापी कार्य पूरा हो गया है, रिपोर्ट तैयार हो रही है.”
— राकेश कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, भागलपुर
इसे भी पढ़ें-फिर टूटा लॉर्ड्स का सपना, 22 रन से भारत हारा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना