33.2 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
- Advertisment -

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा

IND C vs PAK C match canceled in WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब नहीं होगा. खिलाड़ियों ने देशहित में कदम उठाया, आयोजकों ने भावनात्मक वजहों से मैच रद्द कर दिया. WCL ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देना था.

- Advertisement -

IND C vs PAK C match canceled in WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मैच अब रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में होना था, लेकिन आयोजकों ने इसे ‘भावनात्मक माहौल’ और ‘कुछ लोगों की भावनाएं आहत होने’ के चलते रद्द करने का फैसला लिया.

भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों, जिनमें शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और पठान बंधु शामिल हैं, पहले ही इस मुकाबले से किनारा कर चुके थे. शिखर धवन ने शनिवार देर रात ट्वीट करते हुए साफ कहा कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को बता दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे.

आयोजकों ने जताया खेद, कहा- किसी की भावना आहत करना मकसद नहीं था

WCL ने बयान में कहा कि भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल और हॉकी मुकाबलों की सफलता को देखते हुए उन्होंने क्रिकेट मैच की योजना बनाई थी. लेकिन इस फैसले ने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. आयोजकों ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ खुशी और अच्छी यादें देना था.

शिखर धवन बोले- “देश से बढ़कर कुछ नहीं”

शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, “जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद.” धवन ने इस फैसले को पूरी तरह सोच-समझकर लिया बताया और आयोजकों से सहयोग की अपेक्षा जताई.

Also Read-डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

कई भारतीय खिलाड़ियों ने लिया पीछे हटने का फैसला

धवन के अलावा सुरेश रैना, इरफान और यूसुफ पठान, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. बताया जा रहा है कि सभी ने यह निर्णय हाल ही में हुए पहलगाम हमले और भारत-पाक संबंधों में आई तल्खी को देखते हुए लिया.

क्या है WCL और कौन हैं इसके मालिक

WCL 2025 टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के चार शहरों—बर्मिंघम, नॉर्थहैम्पटन, लीसेस्टर और लीड्स—में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से मान्यता प्राप्त है. लीग के मालिक भारतीय रैपर हर्षित तोमर और अभिनेता अजय देवगन हैं. हर्षित तोमर इसके CEO हैं.

इसे भी पढ़ें-फिर टूटा लॉर्ड्स का सपना, 22 रन से भारत हारा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
52 %
3kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
37 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें