28.1 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
- Advertisment -

Odisha: ओडिशा में हैवानियत; पहले अगवा, फिर आग में झोंकी 15 साल की छात्रा

Odisha News: ओडिशा के पुरी जिले में एक नाबालिग लड़की को तीन युवकों ने अगवा कर पेट्रोल डालकर जला डाला. 70% तक झुलसी पीड़िता भुवनेश्वर एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

- Advertisement -

Odisha News: ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सुबह करीब 9 बजे एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर बदमाशों ने उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. लड़की बुरी तरह से झुलस गई है और उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं.

नदी किनारे ले जाकर आग लगाई

पुरी जिले के बलंगा थाना क्षेत्र स्थित बयाबर गांव में शुक्रवार की सुबह यह सनसनीखेज वारदात हुई. जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से पहुंचे और उसे जबरन रोक लिया. वे लड़की को पास की भार्गवी नदी के किनारे ले गए और शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह जगह पीड़िता के घर से लगभग 1.5 किलोमीटर और बलंगा थाने से 5 से 7 किलोमीटर दूर है.

Also Read-चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस पर गिरी गाज, 4 अफसर सस्पेंड, 3 शूटर पकड़े गए

Also Read-सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, परिजन शव लेकर फरार

Also Read-डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग, एम्स में भर्ती

पुलिस के अनुसार, आग लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने झुलसी हुई लड़की को देखा तो तत्काल आग बुझाई और उसे पिपिली के सरकारी अस्पताल ले गए. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है.

सरकार इलाज का खर्च उठाएगी

राज्य की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाती परीडा ने कहा कि पीड़िता का इलाज सरकार के खर्च पर होगा. उन्होंने कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं.

चचेरे भाई ने सुनाई आपबीती

लड़की के चचेरे भाई ने मीडिया को बताया कि “सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्तों के पास जा रही थी. रास्ते में उसका अपहरण कर नदी किनारे ले जाकर आग लगा दी गई. वह किसी तरह वहां से भाग निकली और पास के एक घर में पहुंची. स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया. हम उसे अस्पताल लेकर गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हमने दोषियों को फांसी देने की मांग की है.”

शरीर के कई हिस्से झुलसे, दो टीम जांच में जुटी

पुलिस अधिकारी देबाशीष मिश्रा ने बताया कि लड़की की पीठ, पेट और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं. अपराधियों की तलाश के लिए दो टीमें बनाई गई हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुरी की जिला कलेक्टर चंचल राणा ने भी इस घटना को गंभीर बताया और तत्काल सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
28.4 ° C
28.4 °
28.4 °
73 %
3.5kmh
17 %
Thu
29 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
35 °
Mon
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें