Paras Hospital Murder: गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में फिल्मी अंदाज में हुई हत्या ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गोली लगने से बक्सर का गैंगस्टर चंदन मिश्रा मारा गया, जो उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था.
चंदन मिश्रा की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि पांच अपराधी एक ही गाड़ी से पहुंचे और अस्पताल में घुसते ही 209 नंबर कमरे में दाखिल हुए. वहां भर्ती चंदन को गोलियों से छलनी कर फरार हो गए. पुलिस को CCTV फुटेज भी मिला है लेकिन अनुसंधान के हित में इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. चंदन मिश्रा वही अपराधी था, जिसे चर्चित व्यवसायी राजेंद्र केसरी हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था.
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
दिनदहाड़े हमला, अस्पताल में दहशत
बताया गया कि अपराधी बकायदा योजना बनाकर अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें चंदन के कमरे का पूरा विवरण पहले से मालूम था. वारदात के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि अस्पताल में सुरक्षा के तमाम इंतजाम होने के बावजूद अपराधी बेधड़क आए और चंदन की जान ले गए. इस घटना ने न सिर्फ पुलिस-प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है.
Also Read-बिन पानी सब सून, भारत के फैसले से तड़प उठा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर रच रहा साजिश