Patna Crime: पटना में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच आमना-सामना हुआ है. सोमवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र में लूटपाट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस मुठभेड़ में एक मोस्ट वांटेड अपराधी के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
रानीतालाब में मुठभेड़, अपराधी के पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम एक लूटकांड के आरोपी को दबोचने के लिए रानीतालाब थाना क्षेत्र पहुंची थी. लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक मोस्ट वांटेड अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
Also Read-इंग्लैंड में विमान गिरते ही आग के गोले में हुआ तब्दील, सामने आया वीडियो
गोपाल खेमका हत्याकांड में भी हुई थी मुठभेड़
कुछ ही दिन पहले पटना पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में भी एनकाउंटर किया था. उस दौरान कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने ढेर कर दिया था. यह मुठभेड़ पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया घाट के पास रात करीब पौने तीन बजे हुई थी. पुलिस की लगातार सख्ती से अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है.
Also Read-क्या उल्फा के शिविर पर हुआ ड्रोन हमला? उग्रवादी संगठन के दावे पर सेना ने साफ किया रुख
Also Read-टेक-ऑफ करते जमीन पर गिरा विमान, भीषण आग की चपेट में आया प्लेन, कई की मौत की आशंका
लगातार एक्शन में पटना पुलिस
पटना पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. लगातार हो रहे एनकाउंटर से साफ है कि अपराध पर नकेल कसने के लिए सख्त रवैया अपनाया गया है. एक के बाद एक अपराधियों की धरपकड़ और मुठभेड़ों से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश जा रहा है. मालसलामी के बाद अब रानीतालाब में हुई कार्रवाई से पुलिस की सख्ती एक बार फिर चर्चा में है.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा