Dhanbad News: धनबाद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिलने वाली है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को बलियापुर, पलानी और सिंदरी का दौरा कर तकनीकी विश्वविद्यालय, महिला कॉलेज, डिजिटल लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं. पलानी में 45 एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय और महिला महाविद्यालय खोले जाएंगे. वहीं सिंदरी कॉलेज में तीन माह के भीतर डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने का ऐलान हुआ है. बेलगड़िया में नए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा और सड़क मरम्मत की मांगों पर भी गंभीरता से विचार हुआ है.
Also Read-इंग्लैंड में विमान गिरते ही आग के गोले में हुआ तब्दील, सामने आया वीडियो
पलानी में तकनीकी विश्वविद्यालय और महिला कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित
उपायुक्त आदित्य रंजन ने पलानी पंचायत के सबईगढ़ा मौजा में तकनीकी विश्वविद्यालय निर्माण के लिए 45 एकड़ सरकारी भूमि का जायजा लिया. इसी इलाके में महिला महाविद्यालय खोलने के लिए भी जमीन देखी गई. इससे पहले उन्होंने बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर का निरीक्षण किया. कॉलेज बंद था लेकिन सूचना पर स्टाफ पहुंचा. डीसी ने रीडिंग रूम, डिजिटल लर्निंग सेंटर, सरकारी लाइब्रेरी और कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.
सिंदरी कॉलेज में खुलेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी
सिंदरी कॉलेज में एक पुराने भवन को डिजिटल लाइब्रेरी में बदला जाएगा. यहां इंटरनेट, स्टडी सेंटर और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. उपायुक्त ने इसे तीन माह में तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट किया कि सिंदरी में प्रस्तावित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क फिलहाल केंद्र सरकार की निष्क्रियता के कारण लंबित है.
बेलगड़िया कॉलोनी में बनेंगे तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र
डीसी ने बेलगड़िया टाउनशिप के फेज वन और टू में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने तीन नए केंद्र भवन बनाने की घोषणा की. कॉलोनीवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और नालियों की सफाई जैसी समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज और अन्य स्कूलों का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा