Plane Crash Video: लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक छोटा विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने लोग सवार थे.
दोपहर करीब 4 बजे की घटना है जब 12 मीटर (करीब 39 फुट) लंबे एक विमान में आग लगने की सूचना मिली. हादसे के तुरंत बाद आपात सेवाएं सक्रिय हो गईं और एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं.
Also Read-क्या उल्फा के शिविर पर हुआ ड्रोन हमला? उग्रवादी संगठन के दावे पर सेना ने साफ किया रुख
Also Read-टेक-ऑफ करते जमीन पर गिरा विमान, भीषण आग की चपेट में आया प्लेन, कई की मौत की आशंका
वीडियो में दिखा भयावह मंजर
Emergency services have raced to the scene of a small plane crash at London Southend Airport around 4pm local time. #planecrash #crash #londonplanecrash #emergency #7NEWS pic.twitter.com/4NaB1ABhic
— 7NEWS Australia (@7NewsAustralia) July 14, 2025
एसेक्स पुलिस के मुताबिक यह एक ‘गंभीर घटना’ थी और लोगों से इलाके से दूर रहने को कहा गया है. ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा की ओर से चार इमरजेंसी टीमें भेजी गईं जिनमें रैपिड रिस्पांस यूनिट, खतरनाक क्षेत्र प्रतिक्रिया टीम और सीनियर पैरामेडिक शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विमान आग की लपटों में पूरी तरह घिर गया था और घटनास्थल से काला धुआं तेजी से उठ रहा था.
विमान में कितने लोग थे, यह अब तक साफ नहीं
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान कहां जा रहा था और उसमें कितने यात्री या चालक दल के सदस्य सवार थे. एसेक्स पुलिस ने कहा है कि सभी आपातकालीन एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और यह ऑपरेशन कई घंटों तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा