35.2 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

चावल का आटा नहीं, स्किन के लिए चमत्कारी फार्मूला है! चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर देगा ग्लोइंग स्किन

Rice Flour for Glowing Skin: चावल का आटा सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं है, ये आपकी स्किन को भी चमकदार और जवां बना सकता है. जानिए कैसे ये देसी नुस्खा टैनिंग, पिंपल्स और झुर्रियों से छुटकारा दिलाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

Rice Flour for Glowing Skin: अब तक आपने चावल के पानी को ब्यूटी हैक के रूप में इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल का आटा भी आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है? स्किन केयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक नेचुरल स्क्रबर, क्लींजर और टोनर की तरह काम करता है — वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. अगर आप महंगे केमिकल युक्त फेस प्रोडक्ट्स से थक चुकी हैं, तो चावल का आटा आपकी स्किन को दे सकता है नई जान और दमकता लुक.

चावल का आटा क्यों है स्किन के लिए बेस्ट?

  • नेचुरल एक्सफोलिएटर: डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को बनाता है कोमल और साफ.
  • पिग्मेंटेशन और टैनिंग में राहत: स्किन टोन को निखारे और सनटैन को धीरे-धीरे मिटाए.
  • एक्ने और जलन से आराम: इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पिंपल्स को कम करते हैं.
  • एंटी-एजिंग गुण: स्किन को टाइट करके फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है.
  • ऑयली स्किन का समाधान: चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखकर ब्रेकआउट्स से बचाता है.

चावल के आटे से फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका

इसे भी पढ़ें-प्याज की तीखी चटनी; स्वाद ऐसा कि बरसात की हर प्लेट हो जाए खास, बस 10 मिनट में बनकर तैयार

सामग्री:

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच दही या एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं:

  1. सभी चीजों को एक बाउल में मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
  2. चेहरे और गर्दन पर पेस्ट लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें.
  3. सूखने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए धो लें.
  4. सप्ताह में 2 बार इस पैक को इस्तेमाल करें.

कब दिखेगा असर?

अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगी, तो 2–3 हफ्तों में स्किन का टेक्सचर निखरने लगेगा, दाग-धब्बे हल्के पड़ेंगे और चेहरा नेचुरल ग्लो करने लगेगा.

Also Read- महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों

Also Read-बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

Also Read-बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट; सूजी पिज्जा टोस्ट की आसान रेसिपी

Also Read- लिपस्टिक का दोबारा इस्तेमाल ऐसे करें कि सब पूछें ‘कौन-सा प्रोडक्ट है?’

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.4kmh
100 %
Sun
35 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close