29.4 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
- Advertisment -

Bihar News: मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

Bihar News:मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एसटीएफ और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. सुरेश कोड़ा की गिरफ्तारी के लिए पहुंची टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें 200 राउंड से अधिक गोलियां चलीं.

Bihar News: राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजासराय में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब एसटीएफ की टीम कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा को गिरफ्तार करने वहां पहुंची थी. दोनों ओर से करीब 200 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. सुरेश कोड़ा के गोली लगने की सूचना है, लेकिन उसका दस्ता जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

गुप्त सूचना पर पहुंची थी एसटीएफ की टीम

Also Read-बेतिया में उधार मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप, गांव में तनाव

राजासराय में नक्सली सुरेश कोड़ा की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई थी. जैसे ही टीम ने क्षेत्र में दबिश दी, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला. इस दौरान लगभग 200 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं. एसपी के अनुसार, नक्सलियों की ओर से करीब 125 राउंड और एसटीएफ की ओर से 80 राउंड गोली चलाई गई. घटनास्थल से करीब 40 खाली खोखे बरामद किए गए हैं.

तीन नक्सली नामजद, कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार राय ने खड़गपुर थाना में कुख्यात सुरेश कोड़ा सहित तीन नक्सलियों को नामजद किया है. साथ ही कई अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश कोड़ा गोली लगने से घायल हुआ है, पर वह भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नक्सली सुरेश कोड़ा के गिरोह से राजासराय में मुठभेड़ हुई है. उनके अनुसार सुरेश कोड़ा के घायल होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि इलाके में व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जल्द ही कोड़ा की गिरफ्तारी की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
84 %
4.4kmh
64 %
Tue
28 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close