29.4 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
- Advertisment -

इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND U19 vs ENG U19: भारत अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में 52 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

IND U19 vs ENG U19: भारत अंडर-19 के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की धरती पर बल्लेबाजी का ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत हैरान रह गया. वॉर्सेस्टर में खेले गए चौथे यूथ वनडे में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक ठोक कर सबसे तेज़ शतक का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 7 छक्के लगाए. पाकिस्तान के कामरान गुलाम का 53 गेंदों वाला रिकॉर्ड टूट गया. 14 वर्षीय सूर्यवंशी की यह पारी 78 गेंदों पर 143 रन की रही, जिसमें कुल 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने पूरे इंग्लैंड को चौंका दिया.

यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड

चौथे वनडे में सूर्यवंशी की पारी ऐतिहासिक रही. उन्होंने जैसे ही 52वीं गेंद पर शतक पूरा किया, उन्होंने हेलमेट उतारकर आसमान की ओर हाथ फैलाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकारा. यह पारी न सिर्फ मैच की दिशा बदलने वाली थी, बल्कि यूथ क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई. इससे पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने 53 गेंदों में यूथ वनडे शतक बनाया था, जिसे अब सूर्यवंशी ने पीछे छोड़ दिया है.

Also Read-PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार, भारतीय नृत्य से होगा भव्य स्वागत

शुरुआत धीमी, लेकिन बाद में बल्ला बना तूफान

मैच की शुरुआत में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की, क्योंकि वॉर्सेस्टर की पिच और माहौल के अनुसार खुद को ढालना जरूरी था. लेकिन कुछ ओवरों के बाद जैसे ही उन्होंने लय पकड़ी, उन्होंने हर तरह की गेंदबाजी पर करारा प्रहार शुरू कर दिया. चाहे तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर, किसी को नहीं बख्शा. हालांकि, चौथे ओवर में उनके जोड़ीदार आयुष म्हात्रे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

युवराज से तुलना, कमेंट्री में मिली तारीफ

सूर्यवंशी के साथ विहान मल्होत्रा ने साझेदारी की. विहान ने नॉन-स्ट्राइकर एंड से खेल को पढ़ा और सूर्यवंशी को खुलकर खेलने दिया. इस दौरान कमेंटेटरों ने कहा, “वैभव सूर्यवंशी स्टेरॉयड पर युवराज सिंह की तरह लग रहे हैं.” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, “शायद इंग्लैंड में इससे बेहतर बॉल-स्ट्राइकिंग हमने कभी नहीं देखी. यह बच्चा जीनियस है.”

लगातार शानदार प्रदर्शन में दिखा क्लास

इस सीरीज में सूर्यवंशी की फॉर्म कमाल की रही है. इससे पहले उन्होंने 48, 45 और 86 रन की पारियां खेली थीं. लगातार बेहतर होते प्रदर्शन की वजह से तीसरे वनडे में उन्होंने पहली फिफ्टी पूरी की, जिससे भारत ने 2-1 की बढ़त ली. हाल ही में उन्होंने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मुकाबले के दौरान शुभमन गिल की डबल सेंचुरी को भी नज़दीक से देखा था. शायद उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने अब खुद को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
84 %
4.4kmh
64 %
Tue
28 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close