Bhagalpur News: बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में पीरपैंती को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से यहां नया पावर ग्रिड स्थापित किया जाएगा, जिसमें 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे. इस प्रस्ताव को सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी को भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
यह ग्रिड निर्माणाधीन 2400 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी संयंत्र से 1.32 लाख वोल्ट की संचरण लाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस व्यवस्था से पीरपैंती की लगभग तीन लाख आबादी को स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
Also Read-कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा
वैकल्पिक स्रोत भी बनेगा पीरपैंती ग्रिड, कहलगांव पर से हटेगा भार
वर्तमान में पीरपैंती की बिजली आपूर्ति कहलगांव ग्रिड पर निर्भर है, जिससे लोड बढ़ने पर फॉल्ट की स्थिति बन जाती है. लेकिन नया ग्रिड चालू होने पर यह न केवल स्थानीय आपूर्ति को बेहतर बनाएगा, बल्कि फॉल्ट की स्थिति में अन्य ग्रिडों को भी वैकल्पिक रूप से बिजली उपलब्ध कराएगा.
फिलहाल क्षेत्र में तीन उपकेंद्र – पीरपैंती, इशीपुर बाराहाट और गोविंदपुर – संचालित हैं, जबकि बरमसिया और विक्रमशिला में दो और उपकेंद्र प्रस्तावित हैं. इसके अलावा, भागलपुर शहर में स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर भी एक ग्रिड बनाने की योजना है, जिसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है.
इसे भी पढ़ें-Ramgarh News: पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग