33.7 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
- Advertisment -

भारत से व्यापार समझौते की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप के ऐलान से वैश्विक चर्चा

America India Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ "बहुत बड़ी डील" का संकेत देकर हलचल मचा दी है. उनके बयान के बाद वैश्विक स्तर पर इस संभावित समझौते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

America India Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा संकेत दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार जगत में हलचल तेज हो गई है. वाइट हाउस में आयोजित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक “बहुत बड़ी डील” संभव है. यह व्यापारिक समझौता यदि साकार होता है, तो दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई दिशा मिल सकती है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत के बाजार को “खोलने” जा रहा है. हालांकि, अभी यह केवल संभावना है. लेकिन इसके संकेत भर से ही व्यापारिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है.

अमेरिका-भारत व्यापार डील: ट्रंप का इशारा, लेकिन पक्की बात नहीं.

कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हमारे पास एक और सौदा आने वाला है, शायद भारत के साथ बहुत बड़ा. जहां हम भारत को खोलने जा रहे हैं, वहीं चीन को भी समझौते में खोलना शुरू कर रहे हैं.” उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार के नए अवसर तलाश रहा है. हालांकि, फिलहाल यह प्रक्रिया शुरुआती संकेतों तक ही सीमित है.

Also Read-‘खून बहेगा या पानी?’– बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकी पर भारत ने दिया करारा जवाब

भारत को अतिरिक्त टैक्स से राहत की उम्मीद

हाल ही में अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कुछ खास उत्पादों पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. यह 2 अप्रैल से प्रभावी होना था. लेकिन इस फैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है. अब यह 9 जुलाई के बाद फिर से लागू हो सकता है. भारत इस टैरिफ से स्थायी छूट की मांग कर रहा है. वहीं, अमेरिका चाहता है कि भारत भी कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ छूट दे.

ट्रंप की ‘सेलेक्टिव डील’ नीति: सबके साथ नहीं होगा समझौता

अपने बयान में ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका हर देश के साथ व्यापारिक समझौते नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ सौदे नहीं करने जा रहे हैं. कुछ लोगों को हम सिर्फ एक पत्र भेजकर धन्यवाद कहेंगे. आपको 25, 35 या 45 प्रतिशत का भुगतान करना होगा. यह आसान तरीका है.” उनके इस बयान को अमेरिका की नई ‘सेलेक्टिव डील’ नीति के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-अंतरिक्ष से देशवासियों को किया लाइव वीडियो कॉल, शुभांशु बोले– ‘अब बच्चे की तरह चलना सीखूंगा’

अमेरिका-चीन व्यापार

इससे पहले ट्रंप ने चीन के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच एक नया व्यापार समझौता हुआ है. इससे पहले ट्रंप ने चीन पर कड़े टैरिफ लगाकर एक तरह से व्यापार युद्ध छेड़ दिया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था.

भारत के लिए क्या हो सकता है असर

ट्रंप के इस संकेत को भारत के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है. इससे भारत को अमेरिकी बाजार में अधिक पहुंच मिल सकती है. साथ ही अतिरिक्त टैरिफ से राहत भी संभव है. हालांकि, यह डील अभी सिर्फ एक संभावना है. इसलिए सरकार और व्यापारिक समुदाय स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-Bengaluru: रील की आखिरी रिकॉर्डिंग बनी जिंदगी की आखिरी पल, 13वीं मंजिल से गिरकर मौत

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
54 %
4.4kmh
96 %
Wed
33 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close