28.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

अंतरिक्ष से देशवासियों को किया लाइव वीडियो कॉल, शुभांशु बोले– ‘अब बच्चे की तरह चलना सीखूंगा’

Shubhanshu Shukla Axiom 4: 41 साल बाद किसी भारतीय ने अंतरिक्ष से देशवासियों को लाइव वीडियो कॉल किया. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा– 'जैसे कोई बच्चा चलना सीखता है, वैसे ही मैं जीरो ग्रैविटी में जीना सीख रहा हूं.'

- Advertisement -

Shubhanshu Shukla Axiom 4: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जैसे ही Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष पहुंचे, उन्होंने वीडियो कॉल के ज़रिए देशवासियों को संबोधित किया. शून्य गुरुत्वाकर्षण में खुद को ढालते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और भावुक अंदाज़ में कहा कि यह यात्रा सिर्फ उनकी नहीं, पूरे देश की है. शुक्ला ने इस मिशन को भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर बताया. यह 41 साल बाद पहला मौका है, जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में पहुंचा है.

फ्लोरिडा से भरी उड़ान, स्पेसएक्स ड्रैगन में सवार होकर निकले मिशन पर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से गुरुवार सुबह भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे उड़ान भरी. उनका यह सफर स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और एक नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के माध्यम से संभव हुआ. इस मिशन में उनके साथ अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विज्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कपू भी शामिल हैं.

वीडियो कॉल में जताई भावनाएं, तिरंगे की ताकत का किया जिक्र

अंतरिक्ष से किए गए लाइव वीडियो कॉल में शुभांशु ने कहा, “मैं अब जीरो ग्रैविटी की आदत डाल रहा हूं. जैसे कोई बच्चा चलना सीख रहा हो. मैं इस अनुभव का आनंद ले रहा हूं. तिरंगा मुझे हमेशा यह याद दिलाता है कि आप सभी मेरे साथ हैं.” उन्होंने कहा कि यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और गगनयान मिशन की दिशा में एक अहम कदम है.

Also Read-GPAT Result 2025 जारी; स्कोर कार्ड और मेरिट लिस्ट natboard.edu.in पर उपलब्ध, ऐसे करें चेक

41 साल बाद फिर अंतरिक्ष में भारतीय

शुभांशु शुक्ला 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने उड़ान के दौरान देशवासियों को संदेश भेजते हुए कहा था, “नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों. क्या सफर है! हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं. यह केवल मेरी नहीं, पूरे भारत की यात्रा है. मैं तिरंगा अपने साथ लेकर चला हूं.”

इसे भी पढ़ें-राजनीति में नई पारी की तैयारी, बिंदु गुलाब यादव होंगी VIP में शामिल, झंझारपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
94 %
0kmh
75 %
Thu
29 °
Fri
37 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

×