30.4 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Iran Israel Ceasefire: मिसाइलों की गूंज के साथ टूटा भरोसा, ईरान-इजराइल संघर्षविराम पर संकट

Iran Israel Ceasefire Crisis: ईरान और इजराइल के बीच हाल ही में घोषित संघर्षविराम चंद घंटों में ही टूटने की कगार पर पहुंच गया है. मिसाइल हमलों और चेतावनियों के बीच मिडिल ईस्ट एक बार फिर युद्ध जैसे हालात की ओर बढ़ रहा है.

Iran Israel Ceasefire Crisis: मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच शुरू हुआ संघर्षविराम कुछ ही घंटों में डगमगाने लगा है. इजराइल ने आरोप लगाया है कि ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी हैं, जिसे उसने संघर्षविराम का सीधा उल्लंघन बताया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से लागू हुआ यह अस्थायी सीजफायर अब संकट में नजर आ रहा है. मंगलवार सुबह उत्तरी इजराइल में विस्फोटों और सायरनों की गूंज के बाद इजराइली सेना को ‘तेहरान पर गहन हमला’ शुरू करने का आदेश मिल चुका है.

इजराइल ने कहा- ‘तेहरान कांप उठेगा’, सीजफायर तोड़ने पर देंगे करारा जवाब

इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने सीजफायर उल्लंघन का हवाला देते हुए सेना को ईरान के शासन और आतंकी बुनियादी ढांचे पर दोबारा हमले शुरू करने को कहा है. इजराइली वित्त मंत्री बेत्ज़ेल स्मोट्रिच ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “तेहरान कांप उठेगा.” बता दें कि संघर्षविराम लागू होने से कुछ घंटे पहले ही इजराइल ने ईरान में कई हवाई हमले किए थे. इसके बाद मंगलवार सुबह ईरान की ओर से मिसाइल हमले हुए जिसमें चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई.

ट्रंप की कोशिशों पर पानी? इजराइल ने कहा- सभी सैन्य लक्ष्य पूरे कर चुके हैं

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोमवार रात सुरक्षा कैबिनेट को बताया था कि 12 दिन चले अभियान में उन्होंने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को गहरी क्षति पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने तेहरान के आसमान पर नियंत्रण भी हासिल कर लिया है. साथ ही, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ईरान संघर्षविराम का उल्लंघन करेगा तो इजराइल जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा.

ईरान ने किया आरोपों से इनकार, कहा- कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने X पर पोस्ट कर कहा कि संघर्षविराम पर कोई औपचारिक सहमति नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि अगर इजराइल ने हमारे खिलाफ हमले रोक दिए तो हम भी सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन हमारी ओर से ऑपरेशन को रोकने का अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

इजरायल और ईरान दोनों ने तोड़ा सीजफायर- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान दोनों ने सीजफायर को उल्लंघन किया है. रॉयटर्स की रिपोर्टे के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह इजरायल और ईरान से नाखुश हैं. उन्होंने कहा, “ईरान की परमाणु क्षमताएं खत्म हो गई हैं. तेहरान कभी भी अपने परमाणु कार्यक्रम का पुनर्निर्माण नहीं करेगा.”

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
73 %
0.3kmh
100 %
Mon
29 °
Tue
31 °
Wed
32 °
Thu
28 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close