29.8 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Dhanbad News: उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, सदर अस्पताल के सभी लंबित कार्य तय समय में हों पूरे

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल में चल रहे मरम्मत और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी.

Dhanbad News: धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को सदर अस्पताल में चल रहे मरम्मत और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे हों, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. उपायुक्त ने बीते शनिवार को अस्पताल निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों के आधार पर यह समीक्षा बैठक बुलायी थी. उन्होंने पुराने उपकरण हटाने से लेकर मॉड्यूलर किचन और एक्स-रे यूनिट तक कई कार्यों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये हैं.

अस्पताल के हर सेक्शन को मिले सुधार, तय समय में पूरे हों काम

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सदर अस्पताल के पुराने व अनुपयोगी उपकरणों की सूची बनाकर उन्हें हटाया जाए. इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल, ट्रांसफार्मर की स्थापना, स्टोर रूम में रैक, पार्किंग का विकास, मॉड्यूलर किचन और एमटीसी हॉल जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. उन्होंने प्लास्टर रूम, एक्स-रे यूनिट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, टू-वे स्पीकर, सेंसर स्क्रब मशीन, सोलर सिस्टम और पूरे परिसर की सफाई जैसे कार्यों में तेजी लाने को कहा.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

लापरवाही पर रोक लगेगी वेतन पर, अवैध कब्जे हटाने की तैयारी

उपायुक्त ने ब्लॉक ट्रेनिंग टीम (बीटीटी) की कार्यशैली पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिनकी ओर से लापरवाही पाई जाएगी, उनका वेतन रोका जाएगा. साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आने वाले मरीजों की सूची तैयार करने और अस्पताल परिसर से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डॉ संजीव कुमार, डीपीएम नीरज यादव और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.6 ° C
31.6 °
31.6 °
64 %
0.4kmh
100 %
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
28 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close