Bihar News: महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा उठाई गई मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. जीविका समूहों को बैंक ऋण पर अब केवल 7% ब्याज देना होगा. साथ ही, हर पंचायत में सामुदायिक विवाह भवन बनेगा और कैडर के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की जाएगी. प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में जीविका दीदी की रसोई भी शुरू होगी. पटना में आयोजित समापन समीक्षा बैठक में सीएम ने यह घोषणाएं कीं. भागलपुर से जुड़ी दीदियों ने भी इस संवाद में हिस्सा लिया और अपनी मांगें बेझिझक रखीं.
समूहों को मिलेगा सस्ता ऋण
जीविका स्वयं सहायता समूहों को अब बैंक से सिर्फ 7% ब्याज दर पर ऋण मिलेगा. पहले यह दर अधिक थी, जिससे महिलाओं को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था. इस फैसले से समूहों को सशक्त करने में मदद मिलेगी.
हर पंचायत में बनेगा विवाह भवन
महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हर पंचायत में एक सामुदायिक विवाह भवन बनाया जाएगा. इससे सामूहिक विवाह और सामाजिक आयोजनों के लिए महिलाओं को सुविधा मिलेगी.
कैडर को मिलेगा दोगुना मानदेय
सामुदायिक संगठन से जुड़े कैडर को अब पहले से दो गुना मानदेय मिलेगा. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा.
हर प्रखंड में खुलेगी जीविका दीदी की रसोई
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर प्रखंड कार्यालय में “जीविका दीदी की रसोई” शुरू की जाएगी. इससे ग्रामीण स्वाद और महिला उद्यमिता दोनों को बढ़ावा मिलेगा.
भागलपुर से भी दीदियों ने रखी राय
महिला संवाद के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े समीक्षा सत्र में भागलपुर समाहरणालय से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित सभी 16 प्रखंडों की दीदियाँ जुड़ीं. उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में महिला संवाद में शामिल हुईं और बेझिझक अपनी मांगें रखीं.
इसे भी पढ़ें-
BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद
भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी
सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात