34.9 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Railway news : नई दिल्ली अब नहीं जाएगी पुरुषोत्तम और गरीब रथ, बदला ट्रेनों का रूट, जानें टाइमिंग और स्टेशन

Railway news : रेलवे ने दिल्ली आने-जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के रूट और स्टेशन में बड़ा बदलाव किया है. अब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 अगस्त से नई दिल्ली की बजाय आनंद विहार स्टेशन तक चलेगी. वहीं, गरीब रथ एक्सप्रेस अब दिल्ली स्टेशन होकर जाएगी और नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

Railway news : बिहार समेत झारखंड और ओडिशा के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस का रूट और स्टेशन बदल दिया है. 18 अगस्त से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अब नई दिल्ली स्टेशन की बजाय आनंद विहार टर्मिनल तक ही चलेगी, जबकि गरीब रथ अब नई दिल्ली में नहीं रुकेगी और दिल्ली स्टेशन के रास्ते चलेगी. यह फैसला नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म दबाव को देखते हुए लिया गया है. नए शेड्यूल और स्टॉपेज से हजारों यात्रियों के सफर पर असर पड़ेगा.

अब आनंद विहार तक ही जाएगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

पुरी से चलने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 अगस्त से नई दिल्ली की जगह आनंद विहार स्टेशन तक ही जाएगी. ट्रेन सुबह 03:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 20 अगस्त से 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 10:50 बजे पुरी के लिए रवाना होगी. चक्रधरपुर मंडल से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब स्टेशन परिवर्तन के कारण असुविधा हो सकती है. यह बदलाव नई दिल्ली स्टेशन पर बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से किया गया है.

Also Read: सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

गरीब रथ का भी बदला रूट, अब नई दिल्ली में नहीं रुकेगी

रेलवे ने 17 अगस्त से 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस और 18 अगस्त से 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया है. अब ये ट्रेनें आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली (पुराना स्टेशन), शाहदरा और साहिबाबाद के रास्ते जाएंगी. नई दिल्ली और तिलक ब्रिज जैसे स्टेशनों को हटाया गया है. गरीब रथ अब दिल्ली स्टेशन पर क्रमशः सुबह 10:50 और दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी. रेलवे का दावा है कि यह परिवर्तन सफर को अधिक सुविधाजनक और तेज बनाएगा.

Also Read- हावड़ा डिवीजन में रेलवे ट्रैक पर हाईटेक सुधार, सेफ्टी और स्पीड दोनों बढ़े

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.6 ° C
33.6 °
33.6 °
53 %
1.7kmh
100 %
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
35 °
Thu
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close