27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025
- Advertisment -

DU UG Admission 2025: 12वीं पास के लिए जरूरी अपडेट, जानें कब और कैसे मिलेगा दाखिला

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो रही है. CUET स्कोर के आधार पर सीटें मिलेंगी और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन रहेगा. कॉलेज और कोर्स की पसंद CSAS पोर्टल पर भरनी होगी.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी एडमिशन प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो रही है. इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिससे छात्रों को आसानी होगी. दाखिला CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर मिलेगा. छात्रों को CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां वे अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता भरेंगे. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित होंगी. डीयू का नया सत्र अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है. छात्रों को सलाह है कि समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और पोर्टल पर अपडेट पर नजर बनाए रखें.

कब और कैसे होगा एडमिशन?

डीयू की एडमिशन प्रक्रिया इस बार पूरी तरह डिजिटल रखी गई है. छात्र CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर जाकर अपने CUET-UG स्कोर के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके बाद वे अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता देंगे. मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित होंगी और उसके अनुसार छात्रों को कॉलेज अलॉट होंगे.

नया सत्र कब से शुरू होगा?

दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया एकेडमिक सत्र अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है. हालांकि CUET UG 2025 की परीक्षा जून तक चली और परिणाम जुलाई में आने की उम्मीद है, जिससे सत्र में थोड़ी देरी संभव है. पिछली बार सत्र 16 अगस्त (2023) और 29 अगस्त (2024) को शुरू हुआ था.

क्यों चुनें डीयू?

दिल्ली विश्वविद्यालय देश के टॉप यूनिवर्सिटी में गिना जाता है. NIRF Ranking 2024 में DU को यूनिवर्सिटी श्रेणी में 6वां और ओवरऑल श्रेणी में 15वां स्थान मिला है. डीयू से पढ़े नामचीन लोगों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश सचिव विजय केशव गोखले जैसे नाम शामिल हैं.

Also Read-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
80 %
3.5kmh
12 %
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
32 °
Sun
28 °
Mon
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close