26.3 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025
- Advertisment -

Gaya: भाभी के तानों से तंग आकर ननद चढ़ी पोल पर, गांववालों की सतर्कता से टली जानलेवा घटना

Gaya News: बिहार के गया जिले के मायापुर गांव में शुक्रवार को एक महिला ने पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया. वह हाई वोल्टेज तार को छूने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गयी, लेकिन गांववालों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.

Gaya News: गया जिले के मायापुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती आत्महत्या के इरादे से गांव के हाई वोल्टेज बिजली पोल पर चढ़ गई. बताया गया कि युवती अपने मायके में रह रही थी और पति की मौत के बाद से उसकी भाभी उसे लगातार ताने देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. तानों से आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाइ कटवा दी और युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया. घटना के बाद युवती को उसके घर भेज दिया गया.

गांववालों ने बचायी जान

मायापुर गांव की यह घटना उस समय गंभीर हो गई जब युवती 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल पर चढ़ गई. ग्रामीणों ने जब उसे ऊपर चढ़ते देखा तो तुरंत हरकत में आये. उन्होंने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो तुरंत बिजली विभाग से संपर्क किया. पावर सब स्टेशन को सूचना देने के बाद बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई. इसके चलते युवती को कोई करंट नहीं लगा और उसकी जान बच गई. काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद युवती नीचे उतरी और उसे उसके घर भेज दिया गया.

पति की मौत के बाद से हो रही थी प्रताड़ना

जानकारी के मुताबिक युवती विधवा है और अपने मायके में रह रही है. उसका आरोप है कि उसकी भाभी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे ताने मारती है. उसने बताया कि भाभी की बातों से आहत होकर ही उसने जान देने का फैसला लिया. इस घटना के बाद गांव के लोग भी सकते में हैं और युवती के परिवार को समझाने में जुटे हैं.

पुलिस नहीं पहुंची मौके पर

घटना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेकर पीड़िता की काउंसलिंग की जाए और परिवार में हो रही प्रताड़ना की जांच हो.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
80 %
3.5kmh
12 %
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
32 °
Sun
28 °
Mon
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close