32.1 C
Delhi
Saturday, September 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Air India Crash Reactions: विमान हादसे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बनी सुर्खी, जानें क्या कहा गया?

Air India Crash Reactions: पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "अहमदाबाद के पास एयर इंडिया विमान की दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. इस बड़े नुकसान से प्रभावित परिवारों के प्रति हम अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं.

- Advertisement -

Air India विमान हादसे को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार को अहमदाबाद में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इसे shared humanity का मामला बताया है.

शहबाज शरीफ बोले- भारी क्षति से आहत हूं

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अहमदाबाद के पास एयर इंडिया विमान की दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. इस बड़े नुकसान से प्रभावित परिवारों के प्रति हम अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. हमारी दुआएं इस दुखद घटना के सभी पीड़ितों के साथ हैं.”

नवाज शरीफ ने मोदी और भारतीय नागरिकों के प्रति जताई संवेदना

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने इस हादसे को “सीमाओं से परे एक त्रासदी” बताया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की यह दुर्घटना हमारी साझी मानवता की याद दिलाती है. अपने पोस्ट में नवाज ने लिखा, “यह हादसा बहुत ही भयावह है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

बिलावल भुट्टो ने कहा- दुखद खबर है

पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “240 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह बेहद दुखद खबर है. मैं भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.”

लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

Air India का Boeing 787-8 Dreamliner विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान मेडिकल कॉलेज परिसर से टकरा गया. इसमें सवार 242 लोगों में कई के मारे जाने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
haze
33 ° C
33 °
33 °
70 %
2.6kmh
40 %
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
29 °
Wed
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें