26.9 C
Delhi
Tuesday, July 29, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की सख्त चेतावनी: मतदाता सूची में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, BLO को निर्देश

Bhagalpur News: भागलपुर, 12 जून 2025 गुरुवार को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग अब पूरी तरह सख्त हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) और पांच-पांच बीएलओ (BLO) के साथ अहम बैठक की. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदाता सूची में त्रुटि पाई गई तो संबंधित BLO और ERO पर कार्रवाई तय है.

जेंडर रेशियो 980, युवा वोटरों की संख्या में बड़ा इजाफा

बैठक में विधानसभा-वार मतदाता सूची में जोड़े और विलोपित किए गए नामों की समीक्षा की गई. जानकारी दी गई कि भागलपुर का निर्वाचक जेंडर रेशियो 980 है. 18 से 19 वर्ष की उम्र के 40,161 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4,82,235 है.

BLO को जमीनी सर्वे कर नाम जोड़ने और हटाने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रपत्र 6 और 7 की समीक्षा करते हुए सभी BLO को निर्देश दिया कि वे नाम जोड़ने या विलोपित करने से पहले जमीनी स्तर पर पुख्ता सत्यापन करें. उन्होंने खास तौर पर कहा कि जहां बड़ी संख्या में नाम जोड़े या हटाए गए हैं, वहां गहन जांच जरूरी है.

विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा, ऐप से होगी निगरानी

चुनाव से पहले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर करना अनिवार्य होगा. BLO को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और BLO ऐप के माध्यम से डाटा एंट्री करें. वहीं, ERO को यह सुनिश्चित करना होगा कि नाम विलोपित करने के कारण उचित और दस्तावेज आधारित हों.

ईवीएम डेमो पोल की भी तैयारी, वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इस बार सभी पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान 100-100 का डेमो पोल ईवीएम पर कराया जाएगा, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.

SWEEP सेल्फी प्वाइंट पर खिंचवाया फोटो

बैठक के अंत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भागलपुर स्थित स्वीप सेल्फी स्थल पर पहुंचकर फोटो खिंचवाया और मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की.

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी रितु राज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर SDO विकास कुमार और कहलगांव SDO अशोक कुमार मंडल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
2.6kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
31 °
Wed
34 °
Thu
32 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close