28.1 C
Delhi
Saturday, September 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Air India Plane Crash Update: PM मोदी ने दिए सख्त निर्देश, गृहमंत्री अमित शाह रवाना, एयरपोर्ट बंद, बचाव कार्य तेज

Air India Plane Crash Update: हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृहमंत्री अमित शाह से बात की और अहमदाबाद जाकर राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

- Advertisement -

Air India Plane Crash Update:अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृहमंत्री अमित शाह से बात की और अहमदाबाद जाकर राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए. पीएम ने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए और स्थिति की नियमित रिपोर्टिंग की जाए.

अमित शाह अहमदाबाद रवाना, सीएम से की बात

गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं.

एयर इंडिया प्रमुख का बयान: “हम पूरी ताकत से जुटे हैं”

एयर इंडिया चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एक विनाशकारी हादसा है. हम सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम साइट पर तैनात है और हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दी गई है.

एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

बचाव कार्य के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार

घायल यात्रियों को तेजी से अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. सिविल अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है.

ओवैसी बोले— हादसे की गहन जांच हो

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर चिंता जताई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने हादसे की गहन जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
89 %
1.5kmh
40 %
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
29 °
Wed
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें