34.1 C
Delhi
Saturday, September 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Video: भागलपुर की पूनम पांडेय की छत बनी फूलों का संसार, 63 किस्मों की महक से महका घर

Bhagalpur News: पेशे से प्राइवेट टीचर पूनम ने अपने घर की छत को ऐसा गार्डन बना दिया है, जिसमें 63 किस्म के फूल खिले हैं. यह छत अब सिर्फ एक खाली जगह नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे फूलों से सजा एक जीवंत बग़ीचा बन चुकी है.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर शहर की भाग-दौड़ और कंक्रीट के जंगल में अगर कोई एक छत आपको प्रकृति के सबसे करीब ले जाए, तो वह है भीखनपुर निवासी पूनम पांडेय की छत. पेशे से प्राइवेट टीचर पूनम ने अपने घर की छत को ऐसा गार्डन बना दिया है, जिसमें 63 किस्म के फूल खिले हैं. यह छत अब सिर्फ एक खाली जगह नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे फूलों से सजा एक जीवंत बग़ीचा बन चुकी है.

63 किस्म के फूल, एक छत पर

पूनम की छत पर गुलाब, गेंदा, डहेलिया, पिटूनिया, चमेली जैसे मौसमी और बारहमासी फूल लहलहा रहे हैं. उनका कहना है कि फूलों की खुशबू और रंग घर में सकारात्मकता लाते हैं। दूर से देखने पर यह छत किसी फूलों के पार्क जैसी प्रतीत होती है.

फूलों से जुड़ा है आत्मिक सुकून

पूनम पांडेय कहती हैं, “यह फूल मेरे लिए सिर्फ पौधे नहीं, बल्कि मेरे बच्चों जैसे हैं. हर सुबह इन्हीं से दिन की शुरुआत होती है और शाम को इनसे सुकून मिलता है.” वे खुद पानी देना, खाद देना और नियमित देखभाल करना अपना रूटीन मानती हैं.

शहरवासियों के लिए बनीं प्रेरणा

पूनम की यह पहल यह साबित करती है कि प्रकृति से प्रेम और थोड़ी मेहनत से शहरी छतें भी हराभरा बग़ीचा बन सकती हैं. उनका बगीचा भागलपुर में गार्डनिंग प्रेमियों और महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुका है.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
84 %
0kmh
75 %
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
31 °
Tue
29 °
Wed
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें