27.9 C
Delhi
Thursday, September 11, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar: कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, महिला कर्मियों को पोस्टिंग स्थल के पास मिलेगा सरकारी आवास

Bihar News: राज्य सरकार ने अब महिला कर्मियों को उनकी पोस्टिंग वाली जगह के आसपास ही सरकारी आवास की सुविधा देने पर मुहर लगा दी है. यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

- Advertisement -

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में महिला कर्मचारियों के हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने अब महिला कर्मियों को उनकी पोस्टिंग वाली जगह के आसपास ही सरकारी आवास की सुविधा देने पर मुहर लगा दी है. यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

कुल 22 एजेंडों को दी गई मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों को मंजूरी मिली, लेकिन महिला कर्मचारियों से जुड़ा यह फैसला सबसे अधिक चर्चा में रहा. सरकार का मानना है कि इस कदम से कामकाजी महिलाओं को न केवल सुरक्षा का अहसास होगा, बल्कि उन्हें पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों के बीच संतुलन बनाने में भी मदद मिलेगी. विशेषकर ग्रामीण इलाकों में तैनात महिलाओं के लिए यह व्यवस्था वरदान साबित हो सकती है. इस निर्णय का उद्देश्य सरकारी तंत्र में महिलाओं की भागीदारी को और सशक्त बनाना है. राज्य सरकार की कोशिश है कि महिला कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिले, जिससे वे बिना किसी मानसिक तनाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें.

प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी सुविधा

यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक जिले में आवास की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विभागों को निर्देश दिए जाएंगे. यदि किसी क्षेत्र में सरकारी आवास उपलब्ध नहीं हैं, तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किराए पर आवास उपलब्ध कराया जा सकता है. उम्मीद है कि यह नीति राज्यभर की महिला कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ सरकारी कामकाज की गुणवत्ता को भी बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
70 %
1.5kmh
100 %
Wed
30 °
Thu
35 °
Fri
29 °
Sat
34 °
Sun
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें