22.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी छलांग, सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट

Bihar News: वर्तमान में एक ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत हर सप्ताह लगभग 45 मीट्रिक टन सब्जियां विदेश भेजी जा रही हैं. यह ट्रायल सफल रहा, तो इसकी मात्रा और क्षेत्र दोनों को विस्तार दिया जाएगा.

Bihar News: बिहार के किसानों की मेहनत अब वैश्विक पहचान बना रही है. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने औरंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में बताया कि अब राज्य के किसानों को अपनी उपज सस्ते दामों में बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की सहकारी समितियों ने विदेशों तक सब्जियां और फल पहुंचाकर असंभव को संभव कर दिखाया है.

दुबई भेजी गईं 1500 किलो फल-सब्जियां, नेपाल-सिंगापुर से भी मांग

मंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में बिहार से लगभग 1500 किलो ताजे फल और सब्जियां परवल, करैला, बैंगन, कटहल, केला और जर्दालु आम दुबई भेजे गए हैं. नेपाल से करीब 5000 किलो सब्जियों की मांग आई है और सिंगापुर से भी बातचीत चल रही है. यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय कृषि बाजार में नई पहचान दिलाएगी.

हर हफ्ते 45 मीट्रिक टन सब्जी विदेश भेजी जा रही है

मंत्री ने बताया कि वर्तमान में एक ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत हर सप्ताह लगभग 45 मीट्रिक टन सब्जियां विदेश भेजी जा रही हैं. यह ट्रायल सफल रहा, तो इसकी मात्रा और क्षेत्र दोनों को विस्तार दिया जाएगा, जिससे सहकारी समितियों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

बिहार के किसानों को मिलेगा कोल्ड स्टोरेज का सहारा

फसलों के नुकसान को रोकने और कृषि उपज को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना की घोषणा की है. हर प्रखंड में 10-10 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जिनमें 20 मीट्रिक टन का गोदाम, कार्यालय और वाहन पार्किंग की सुविधा भी होगी. प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज पर 1.14 करोड़ रुपए की लागत आएगी. पहले चरण में 52 प्रखंडों में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है.

वैशाली के किसानों से टमाटर खरीदेगा हिंदुस्तान लिवर

मंत्री ने यह भी बताया कि हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां भी अब बिहार के किसानों की ओर रुख कर रही हैं. वैशाली जिले के टमाटर उत्पादक किसानों से टमाटर की खरीद को लेकर कंपनी विचार कर रही है, जिससे किसानों को बाजार का सीधा लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

– Advertisement –

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
89 %
2.6kmh
40 %
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें