27.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder: सोनम ने हनीमून के नाम पर रची खौफनाक साजिश, सिर्फ एकतरफा टिकट कराई बुक, मां का सनसनीखेज दावा

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब मृतक की मां उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या एक सुनियोजित साजिश का नतीजा है. उमा के मुताबिक, यह सब उसकी पत्नी सोनम ने बेहद चालाकी से प्लान किया. सोनम ने अपने पति राजा के साथ मेघालय जाने का प्लान बनाया, लेकिन वापसी का टिकट नहीं बुक कराया.

हनीमून पर नहीं जाना चाहता था राजा

राजा की मां का कहना है कि उनका बेटा इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मगर सोनम की जिद के चलते वह मेघालय जाने को तैयार हुआ. “बेटे ने कहा था कि टिकट हो चुका है, तो अब मना कैसे करें”, उमा ने बताया. उन्होंने कहा कि राजा ने यह भी बताया था कि वापसी का टिकट सोनम ने नहीं कराया है, लेकिन वे 6-7 दिनों में लौट आएंगे.

सगाई के बाद भी दूरी बनाकर रखती थी सोनम

उमा रघुवंशी ने बताया कि सगाई के बाद भी सोनम का व्यवहार सामान्य नहीं था. वह राजा को समय नहीं देती थी और मिलने से भी कतराती थी. जब इस पर परिवार ने सवाल उठाया तो सोनम का जवाब था कि दफ्तर के काम में व्यस्त रहती है. सोनम की मां ने भी कहा था कि उनके परिवार में शादी से पहले लड़का-लड़की की मुलाकातों पर सख्त पाबंदी है.

अरेंज मैरिज के बाद सबकुछ ठीक लग रहा था

रघुवंशी परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी दोनों परिवारों की सहमति से पारंपरिक तरीके से हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में सोनम का व्यवहार सामान्य था, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ. राजा उसे बहुत चाहता था और शादी से खुश भी था. मां उमा कहती हैं, “काश मेरा बेटा कुंवारा ही रह जाता, उसकी जान तो बची रहती.”

मेघालय में हनीमून के दौरान कराई गई हत्या

मेघालय पुलिस के मुताबिक, हनीमून के दौरान सोनम ने अपने पति राजा की हत्या कराई. पुलिस का कहना है कि सोनम ने पहले से भाड़े के हत्यारों को तैयार रखा था, जिन्हें वह मेघालय लेकर पहुंची. वहां राजा की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद सोनम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर चली गई, जहां उसने स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
58 %
2.1kmh
75 %
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
27 °
Fri
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें